बरसाना में लोगों की सहूलियत के लिए HDFC बैंक की शाखा का शुभारंभ
मथुरा अभी न्यूज़ ( राजन सिंह ) श्रीजी की नगरी बरसाना में आम जनता की सहूलियत को देखते हुए HDFC बैंक की बरसाना शाखा का शुभारंभ किया गया। HDFC प्राइवेट लिमिटेड बैंक हैं। कस्बा बरसाना में सुबह बृज के विरक्त संत रमेश बाबा ने फीता काटकर HDFC बैंक की बरसाना शाखा का उद्घाटन किया। वही न पं बरसाना पूर्व चैयरमेन बलराज सिंह जी ने HDFC बैंक के एटीएम का फीटा काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर
नितिन गुप्ता रंगीली महल, पूर्व चैयरमेन बरसाना बलराज सिंह प्रधान गाजीपुर, प्रीतम प्रधान संकेत, अजय खंडेलवाल,एड संजय गोस्वामी
अभिषेक कुमार श्रीवास्तव क्लस्तर हैड मथुरा शाखा, गिरिराज अग्रवाल, पंकज चौहान, ब्रांच मैनेजर मथुरा, बरसाना ब्रांच मैनेजर सौरभ चतुर्वेदी , लवकेश, रवि मथुरिया आदि लोग मौजूद रहे