बाराती की बाइक को चोरों ने बनाया निशाना घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
मथुरा अभी न्यूज़ ( कालीचरण बिंदल )थाना हाईवे क्षेत्र में बाराती की बाइक को चोरों ने ब बनाया निशाना घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद आपको बता दें मथुरा तहसील महावन थाना राया क्षेत्र के निवासी मथुरा भतीजे की एक शादी समारोह में थाना हाईवे की बालाजी पुरम चौकी क्षेत्र पुष्प वाटिका मैरिज होम में सादी समारोह में आए थे इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक मैरिज होम के सामने बाहर खड़ी कर दी और शादी समारोह में शामिल हो गए कुछ घंटो बाद वह अपनी बाइक के पास बाहर आए तो बाइक ना दिखने पर चकमक हो गए बाइक स्वामी ने अपनी बाइक को काफी इधर उधर भी तलास किया मगर नही मिली उसके बाद बाइक स्वामी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों ने रेकी करने के बाद बाइक का लॉक तोड़ दिया और बाइक लेकर फरार हो गए बाइक स्बामी ने थाना हाईवे पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस द्वारा थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है