बालाघाट टैंलेंट समर कैंप का समापन में डांस और फिटनेस का बिखरा रंग
जिले की प्रतिभावान टैलेंट को सर्च कर उसे उंचे मुकाम तक पहुंचाने मंे जुटी बालाघाट टैलेंट संस्था के 1 जून से 14 जून तक आयोजित समर कैंप का समापन श्याम मॉल में किया गया।
जिसमें समर कैंप के प्रशिणार्थियों ने डांस और फिटनेस का जलवा बिखेरा। कोरियोग्राफर प्रवीण नागेश्वर एवं डांस शिक्षिका पूजा अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षित 8 वर्ष से लेकर 50 साल तक बच्चे, युवती, पुरूष एवं महिलाओं ने समर कैंप में सीखे गये डांस और फिटनेस में सोलो और ग्रुप की प्रस्तुति दी।
बालाघाट टैंलेट समर कैंप समापन कार्यक्रम में एसडीएम गोपाल सोनी, नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, पूज्य सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए शुरूआती उद्बोधन में बालाघाट टैलंेट संस्था अध्यक्ष तपेश असाटी ने बताया कि बालाघाट टैलेंट संस्था प्रतिभावान बच्चों को डांस और फिटनेस के माध्यम से स्वस्थ्य रखने की दिशा में समर कैंप का आयोजन 1 से 14 जून तक किया गया था। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिणार्थियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि संस्था, टैलेंट सर्च के अलावा सामाजिक, रचनात्मक कार्यो में अपनी अलग पहचान बना रही है। जिसके तहत आगामी 1 जुलाई को स्वास्थ्य और पर्यावरण की थीम को लेकर रैली का आयोजन किया गया है। जो हनुमान चौक से प्रारंभ होगी।
अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि बालाघाट टैलेंट संस्था, जिले के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही उन्हें उंचे मुकाम तक ले जाने का कार्य कर रही है, जो निःसंदेह सराहनीय है। एसडीएम गोपाल सोनी और सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग होगा, वह बालाघाट टैलेंट संस्था को मिलेगा। पूज्य सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी ने कहा कि जिले के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने संस्था को हरसंभव सहयोग किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर अतिथि रिटायर्ड आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव आशीष मिश्रा ने किया। जबकि एंकरिंग अमिता गुप्ता ने की। इस दौरान देवेन्द्रसिंह चंदेल, विजय अग्रवाल, आदित्य पंडित, श्रेयांस वैध, गौरव माहेश्वरी, अक्षय कांकरिया, जितेन्द्र कुचेरिया, अजय गुप्ता, भरत छुट्टानी, ममता चंदेल, बबिता अग्रवाल, श्रद्धा पंडित, गीतांजली मिश्रा, राधिका असाटी, कोरियोग्राफर पूजा अग्रवाल, प्रवीण नागेश्वर उपस्थित थे।