बाकलपुर के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को दिया ज्ञापन
मथुरा अभी न्यूज़ ( संतोष कुमार ) अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के बैनर तले गोवर्धन रोड स्थित बाकलपुर के लोगों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने मांग की है कि वार्ड नंबर 16 में अनुसूचित जाति के परिवारों के करीब 50 से 60 मकान है जो कि पिछले करीब 80 वर्षों से वहां मकान बनाकर रह रहे हैं और उस जमीन का सरकारी पट्टा भी उन लोगों के पास मौजूद है और विगत दिनों पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी काफी लोगों के वार्ड नंबर 16 में मकान बनवाए गए थे लेकिन निगम द्वारा उन मकानों को भी तोड़ दिया गया है और नगर निगम द्वारा वहां रह रहे लोगों को यह जानकारी दी जा रही है कि जिस जमीन पर अनुसूचित जाति के लोग रह रहे हैं उस जमीन को सरकारी पोखर बताते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया है जिससे वहां रह रहे लोग बेघर हो गए हैं लोगों को कहना है कि जिस जमीन पर उनके मकान बने हुए हैं वहां सामान्य जाति लोगों के मकान भी बने हुए अनुसूचित जाति के लोगों का आरोप है कि उनके मकान नहीं तोड़े गए हैं और गरीब लोगों के मकान तोड़ दिए गए हैं और लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके मकान दोबारा बनवाए जाएं अगर उनके मकान दोबारा नहीं बनवाए गए तो वह सभी लोग आगे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।