अवैध संबंध के चलते छात्र की महिला के पति ने ले ली जान
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) महिला से अवैध संबंध होने पर महिला के पति ने छात्र की गला दवाकर की हत्या, परिजनों ने चार नामजदो के खिलाफ दी तहरीर पुलिस मृतक का करा रही पोस्टमार्टम मामले की जांच में जुटी पुलिस।
थाना हाईवे की शाहकुंज कॉलोनी, बालाजीपुरम निवासी आयुष उर्फ शंकर 12 वी कक्षा का छात्र था। छात्र के पास फोन आया। उसके बाद वह अपने पड़ोस के रहने वाले अनूप के घर पहुंच गया। यहां एक घंटे बाद युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची हाईवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। हाइवे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आयुष के अनूप की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसके चलते पूनम के पति अनूप ने छात्र की हत्या की है परिजनों ने छात्र की हत्या के मामले में महिला के पति अनूप सहित चार नामजद ओं के खिलाफ तहरीर दी है ।