कुलदीपक पब्लिक स्कूल में हुआ अटल कार्निवल फेस्टिवल का सफल आयोजन
गोवर्धन,कस्बा गोवर्धन में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन चुके कुलदीपक पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में अटल कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें गोवर्धन क्षेत्र के तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज साइंस एग्जीबिशन के साथ-साथ पहली बार बच्चों के द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ की प्रदर्शनी वाइट बाजार के रूप में लगाई गई जिसे लोगों ने काफी साराहा । इसके साथ ही स्कूल के ही बच्चों के द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक वेशभूषा कलचर एक्टिविटीज को मंच के माध्यम से दर्शाया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए विद्यालय द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें लंबी दौड़ 100 मीटर 200 मीटर दौड़ के साथ-साथ लंबी कूद ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं पदक तालिका में सरस्वती शिशु मंदिर गोवर्धन ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया तो वहीं कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय कुलदीपक पब्लिक स्कूल ने मेडल के मामले में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। तीसरे स्थान पर रामचंद्र पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा । हजारों की संख्या में बच्चों के माता-पिता और दर्शकों ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, एग्जीबिशन को देखा और छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित वाइट बाजार में व्यंजनों का लुफ्त उठाया।