Asia Cup Hockey 2022
Asia Cup Hockey 2022 में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच मैच बराबरी पर छूटा |India vs Pakistan Asia Cup 2022 Hockey Match:भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर रहा ड्रा। मैच के लगातार 3 क्वार्टर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी लेकिन पाकिस्तान की टीम ने भी मैच खत्म होने के एक मिनट पहले गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
Asia Cup Hockey 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन टीम India ने पाकिस्तान से अपने पहले ही मैच में अभियान की शुरुआत ड्रॉ से की है। एक और जहाँ लगातार तीसरे क्वार्टर यानी 45 मिनट तक टीम इंडिया 1-0 से आगे थी तभी चौथे क्वार्टर यानी 58 मिनट तक के गेम में भी स्कोर 1-0 के साथ भारत के पक्ष में था लेकिन इसके बाद आखिरी के एक मिनट (59वें) में पाकिस्तान के टीम ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबरी पर कर दिया।
देखे रेसलिंग की दुनिया में धमाल मचा रहे वीर महान का प्रभु भक्ति में लीन
Asia Cup Hockey 2022 में Indian Team का शेड्यूल
Pakistan से मैच के बाद India मंगलवार को पूल ए के दूसरे मैच में जापान से और फिर 26 मई को टीम मेजबान इंडोनेशिया की टीम से भिड़ेंगी |हम आपको बता दे कि मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं।