Ashta Sakhi Group is feeding a full meal for ₹ 10
अष्ट सखी ग्रुप खिला रहा ₹10 में भरपेट भोजन
समूचे ब्रजमंडल में हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है और ब्रजमंडल में समाजसेवियों के द्वारा भंडारे भी लगाये जाते हैं जिससे कि यात्रियों को भर पेट भोजन मिल सके। लेकिन कुछ लोग फ्री का भोजन खाने में संकोच करते हैं ऐसे में अष्ट सखी ग्रुप के द्वारा कृष्ण का निवाला के माध्यम से एक योजना प्रारंभ की है जिसमें 10 रुपए में भरपेट भोजन मिल रहा है। गुरुवार को नए बस स्टैंड के समीप अष्ट सखी ग्रुप द्वारा भोजन व्यवस्था लागू की गई जिसमें पूरी सब्जी दाल चावल सलाद आदि सभी को खिलाए जा रहे हैं । इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रुप की महिलाओं ने बताया कि अभी यह योजना प्रारंभ की है और इस योजना के अंतर्गत हर रविवार को मात्र ₹10 में भरपेट भोजन मिलेगा।