आष्टा पुलिस द्वारा अपहरण कर ब्लैकमेल कर लूट करने वाले गेंग का किया पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना आष्टा पुलिस के द्वारा एक सेक्सटाॅर्शन कर लूट करने वाली गेंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है । उक्त घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियांे को गिरफतार करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उक्त चार आरोपियांे मे एक महिला भी है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
इस प्रकार है कि दिनांक 19.7.23 को फरियादी शंाति नगर आष्टा निवासी के द्वारा एक लेखी आवेदन थाना आष्टा पर प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 18.7.23 को सुबह करीब 1030 बजे उसके पास उसका पुराना परिचित शिवा मालवीय उर्फ शिवनारायण चैहान आया अैार बोला कि मुझे किसी से रूपये लेना है तुम्हारी मोटर सायकल लेकर चलो तो चूंकि फरियादी आरोपी को पूर्व से विगत करीब 10वर्ष से जानता था इसलिये फरियादी आरोपी के साथ चल दिया फिर आरेापी शिवनारायण फरियादी को खजुरिया कासम से आगे जंगल मे अपने खेत पर बनी झोपडी में ले गया
जहाॅ पहले से दो व्यक्ति एवं एक महिला मौजूद थे। शिवनारायण पहले महिला को लेकर अंदर झोपडी मे चला गया फिर शिव उसके दो अन्य साथियों ने फरियादी के साथ लाठी व हाथ मुक्कों से मारपीट किया और जबरदस्ती उसके कपडे उतारकर अंदर झोपडी मे ले जाकर महिला के साथ अश्लील वीडियांे बनाकर फरियादी से 5000रू एवं अन्य सामान लूट लिया और पाॅच लाख रूपये और देने की मांग की । नही देने पर वीडियों वायरल करने और फरियादी के परिवार वालांे को जान से खतम करने की धमकी दी । फिर फरियादी ने इतने रूपये नही दे सकने की बात की तो एक लाख रूपये लेने मे आरोपी मान गए।
फरियादी ने शाम तक एक लाख रूपये की व्यवस्था कर आरोपियों को दिया । तो आरोपियों ने फिर एक लाख रूपये की मांग की । इस पर फरियादी ने अपने साथ हुई धटना की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी और पुलिस मे रिपोर्ट लिखाने आया । उक्त घटना की तस्दीक उपरांत फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 20.7.23 को थाना आष्टा पर लूट, अपहरण सहित अन्य वैधानिक धाराआंे मे अपराध अपराध क्रमांक 392/23 धारा 392, 394, 384, 389, 365, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया । जिसमे अनसंधान के दौरान थाना आष्टा के पुलिस बल की पृथक पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियांे की धरपकड की गई व आरोपियांे से लूट गया माल व घटना मे उपयोग किया गया मोबाइल व अन्य सामग्री को जप्त किया गया ।