37.3 C
Mathura
Thursday, April 3, 2025

आष्टा पुलिस द्वारा अपहरण कर ब्लैकमेल कर लूट करने वाले गेंग का किया पर्दाफाश

आष्टा पुलिस द्वारा अपहरण कर ब्लैकमेल कर लूट करने वाले गेंग का किया पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना आष्टा पुलिस के द्वारा एक सेक्सटाॅर्शन कर लूट करने वाली गेंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है । उक्त घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियांे को गिरफतार करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उक्त चार आरोपियांे मे एक महिला भी है ।


घटना का संक्षिप्त विवरण
इस प्रकार है कि दिनांक 19.7.23 को फरियादी शंाति नगर आष्टा निवासी के द्वारा एक लेखी आवेदन थाना आष्टा पर प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 18.7.23 को सुबह करीब 1030 बजे उसके पास उसका पुराना परिचित शिवा मालवीय उर्फ शिवनारायण चैहान आया अैार बोला कि मुझे किसी से रूपये लेना है तुम्हारी मोटर सायकल लेकर चलो तो चूंकि फरियादी आरोपी को पूर्व से विगत करीब 10वर्ष से जानता था इसलिये फरियादी आरोपी के साथ चल दिया फिर आरेापी शिवनारायण फरियादी को खजुरिया कासम से आगे जंगल मे अपने खेत पर बनी झोपडी में ले गया

जहाॅ पहले से दो व्यक्ति एवं एक महिला मौजूद थे। शिवनारायण पहले महिला को लेकर अंदर झोपडी मे चला गया फिर शिव उसके दो अन्य साथियों ने फरियादी के साथ लाठी व हाथ मुक्कों से मारपीट किया और जबरदस्ती उसके कपडे उतारकर अंदर झोपडी मे ले जाकर महिला के साथ अश्लील वीडियांे बनाकर फरियादी से 5000रू एवं अन्य सामान लूट लिया और पाॅच लाख रूपये और देने की मांग की । नही देने पर वीडियों वायरल करने और फरियादी के परिवार वालांे को जान से खतम करने की धमकी दी । फिर फरियादी ने इतने रूपये नही दे सकने की बात की तो एक लाख रूपये लेने मे आरोपी मान गए।

फरियादी ने शाम तक एक लाख रूपये की व्यवस्था कर आरोपियों को दिया । तो आरोपियों ने फिर एक लाख रूपये की मांग की । इस पर फरियादी ने अपने साथ हुई धटना की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी और पुलिस मे रिपोर्ट लिखाने आया । उक्त घटना की तस्दीक उपरांत फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 20.7.23 को थाना आष्टा पर लूट, अपहरण सहित अन्य वैधानिक धाराआंे मे अपराध अपराध क्रमांक 392/23 धारा 392, 394, 384, 389, 365, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया । जिसमे अनसंधान के दौरान थाना आष्टा के पुलिस बल की पृथक पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियांे की धरपकड की गई व आरोपियांे से लूट गया माल व घटना मे उपयोग किया गया मोबाइल व अन्य सामग्री को जप्त किया गया ।

आष्टा पुलिस द्वारा अपहरण कर ब्लैकमेल कर लूट करने वाले गेंग का किया पर्दाफाश

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट दाखिल करने में 8वां स्थान

Sanskriti University got 8th place in filing patents संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और कीर्तिमान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। केंद्रीय...

संस्कृति विवि के मंच पर बिखरा पलक मुच्छल का जादू

The magic of Palak Muchhal spread on the stage of Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय स्पार्क 2025 के दूसरे दिन मुख्य मैदान में सजे मंच...

संस्कृति स्पार्क 2025 की प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

Winners of Sanskriti Spark 2025 competitions were felicitated संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्पार्क-2025 के दूसरे दिन के पहले सत्र में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन...

संस्कृति विश्वविद्यालय में स्पार्क-2025 का हुआ रंगारंग शुभारंभ

The colorful inauguration of Spark-2025 took place at the Culture University. संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के पसंदीदा वार्षिक आयोजन ‘स्पार्क-2025’ रंगारंग शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय...

नव समाज सत्याग्रह संस्था ने महिलाओं को वितरित की हाईजेनिक कीट

The New Society Satyagraha Organization distributed hygienic kits to women नव समाज सत्याग्रह संस्था ने सागर भारद्वाज युवा मोर्चा भाजपा रतन विहार किराड़ी विधान सभा...

Related Articles