दौलतपुर में आश्रम की जमीन पर दबंगों के द्वारा किया जा रहा है जबरन कब्जा
मथुरा अभी न्यूज़ ( मोहनविर सिकरवार) दौलतपुर में आश्रम की जमीन पर दबंगों के द्वारा किया जा रहा है जबरन कब्जा कब्जे की शिकायत बलदेव थाने में करने के बावजूद भी आज तक बलदेव पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाई पीड़ित साधु ब्रह्मानंद ने बताया कि हमारी एक कुट्टी थी जिस पर दबंगों के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है हम कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं आज हम थाना दिवस में आए हैं लेकिन हमें कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है उल्टा हमें पुलिस के द्वारा धमकाया जा रहा है कि आप कई बार जेल जा चुके हो आपके रिकॉर्ड खा ले जाएंगे जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस किस तरह से थाना और तहसील दिवस में अपने काम कर रही है पीड़ित साधु ब्रह्मानंद ने बताया कि अब हमारी न्याय की आस खत्म हो चुकी है हम माननीय मुख्यमंत्री महोदय योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हैं कि आपके राज में साधु-संतों को भी नहीं बख्शा जा रहा है
![दौलतपुर में आश्रम की जमीन पर दबंगों के द्वारा किया जा रहा है जबरन कब्जा](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/Capture-21-1024x576.png)