पुलिस मुख्यालय जयपुर के आदेश अनुसार हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने का अभियान धौलपुर जिले में जारी है
पुलिस मुख्यालय जयपुर के आदेश अनुसार हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने का अभियान धौलपुर जिले में जारी है इसी कड़ी में एडीएफ एडिशनल एसपी बाड़ी के नेतृत्व में कोतवाल लक्ष्मण सिंह एवं उनके थाने की टीम ने रिजवान उर्फ़ बनिया को 315 बोर हथियार एक जिंदा कारतूस एवं दूसरा अपराधी सिराजुद्दीन उर्फ जमूरा को भी 315 बोर कट्टा एवं जिंदा कारतूस को बरामद किया है हाल ही में राजस्थान सरकार की तरफ से बाड़ी तहसील को एक एडिशनल एसपी कार्यालय खोला गया है एडिशनल एसपी राजावत के कार्यभार संभालते ही एवं नए कोतवाल लक्ष्मण सिंह जी के पदभार ग्रहण करते ही गुंडों में हड़कंप मच गया है चुनाव से पहले ज्यादातर हरकत बाड़ी क्षेत्र के गुंडों के माध्यम से की जाती हैं जिन पर नकेल कसी जा रही है पुलिस की इस कार्यवाही से धौलपुर जिले की जनता विशेष रूप से बाड़ी क्षेत्र के लोग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापन कर रहे हैं इस ऑपरेशन में कोतवाली बड़ी का स्टाफ मौजूद रहा