मुरादाबाद के जिगर मंच पर कलाकार काका ने मचाई धूम
रविवार को कंपनी बाग स्थित जिगर मंच पर कृषि सांस्कृतिक प्रदर्शनी में काका पंजाबी के गाने का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोला। आलम इस तरह का था कि गायक काका पंजाबी को सुनने के लिए शहर की युवतियां और यूको द्वारा जिगर मंच का पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था। परिसर के अंदर जगह नहीं मिलने पर लोग पंचायत भवन और सांस्कृतिक भवन की छत पर चढ़ गए थे। काका के पंजाबी गानों पर युवक युवतियों झूमने लगे। इसके बाद नुसरत फतेह अली खान का क्या से क्या हो गए देखते देखते गाना गाया।