अन्तर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) जनपद मथुरा की थाना मगोर्रा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने जाल बिछाकर मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। सरगना के 2 साथी भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है
बता दें कि पिछले कुछ समय से जनपद मथुरा में ट्रैक्टर चोर गिरोह सक्रिय होकर लगातार ट्रैक्टरों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था ,जनपद में लगातार हो रही ट्रैक्टर चोरी की वारदातों से मथुरा पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जनपद मथुरा की थाना मगोर्रा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर अन्तर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग के 1 सदस्य जुगदीन निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रैक्टरों को भी बरामद कर लिया .फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर जैन के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
