चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव
शिवपुरी जिले के तहसील खनियाधाना मैं निर्मित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज खनियाधाना द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया सुबह प्रातः काल बेला में श्री जी का अभिषेक पूजन जिसमें बहुत सारे बच्चों एवं खनियाधाना की समाज ने बड़ी ही भक्ति के साथ पूजन का लाभ लिया
तत्पश्चात 100 से अधिक बच्चों की कक्षा श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर महरौली में ली गई उसके बाद 1 बजे से श्री जी का बिहार गुदर रोड से होता हुआ बड़े जैन मंदिर एवं नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से होता हुआ मंगलम लॉज को पहुंचा जिसमें भक्तों ने बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक भगवान की भक्ति की तत्पश्चात मंगलम लॉज में सर्वप्रथम आर्यिका माताजी एवं बाल ब्रह्मचारी पंडित श्री सुमत प्रकाश जी खनियाधाना द्वारा धर्म उपदेश का लाभ प्राप्त हुआ
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों का आना हुआ जिसमें आयोजक कर्ता फूल चंद जैन हजारी लाल जैन प्रकाश चंद जैन धनपाल जैन राजकुमार जैन संजय जैन डिंपल जितेंद्र जैन एवं समस्त महरौली परिवार तथा समस्त शास्त्री परिषद खनियाधाना का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ अंत में सकल दिगंबर जैन समाज एवं बाहर से पधारे सभी साधर्मी जनों का वात्सल्य भोज कराया गया