Annual elections of Tax Bar Association Youth Mathura concluded
आज दिनाक 19.01.2025 को वृंदाबन के स्थानीय होटल में टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ मथुरा का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ ।चुनाव अधिकारी श्री उमेश अग्रवाल और श्री नवीन प्रकाश मित्तल द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
चुनाव में आशीष कुमार लवानिया को अध्यक्ष,शेखर शर्मा को महामंत्री,शुभम् शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। मनीष गुप्ता को उपाध्यक्ष इनकम टैक्स सागर बंसल को उपाध्यक्ष जीएसटी, मृदुल मोहन मित्तल को संयुत सचिव इनकम टैक्स,गोविंद सोलंकी को संयुक्त सचिव जीएसटी,रवि कांत वार्ष्ण्ये और विकास बंसल को लाइब्रेरी सेक्रेटरी,कन्हैया कृष्ण को मीडिया प्रभारी और तपिश अग्रवाल को ऑडिटर सर्वसम्मति से बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष नटवर वशिष्ठ,पूर्व महामंत्री अमित सक्सेना,आशीष कृष्ण शर्मा,ललित मोहन मित्तल, मोहित खंडेलवाल,अखिलेश माहेश्वरी,विपिन अग्रवाल, रोहिताश चौधरी,महीप अरोड़ा आदि उपस्थित रहे