दुनिया के 10 सबसे अमीर में से 8 की दौलत घटी सिर्फ हिंदुस्तान के दोनों अमीर उद्योगपतियों की नहीं घटी दौलत
पूरे विश्व भर के अमीर इंसानों के लिए मंगलवार और बुधवार का दिन बेहद ही बुरा रहा, क्योंकि इस दिन शेयर मार्केट में तगड़ी गिरावट देखी गई |परंतु उसके बाद भी भारत के 2 अमीर उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है |
दरअसल आपको बता दें कि अमेरिकी बाजारों में बताया जा रहा है कि यह साल 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी | इस भारी गिरावट की वजह से दुनिया भर के अमीरों की दौलत कम हो गई है |
इस गिरावट में सिर्फ एक ही दिन में अमेरिका के अरबपतियों को कुल मिलाकर 93 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है, जिसकी वजह ये है कि अमेरिका में महंगाई का आंकड़ा उम्मीद से अधिक रहा है |दुनिया के टॉप-10 अमीरों में से 8 की दौलत में कमी आई है | इनमें दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस और बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफे तक शामिल हैं |
परंतु दूसरी तरफ आपको बता दें कि दुनिया भर के टॉप 10 अमीरों की दौलत जहां घटी है वही इन्हीं टॉप 10 में जो दो भारतीय उद्योगपति हैं उन दोनों की ही दौलत में इजाफा हुआ है | बताइए ये जा रहा है कि सभी की दौलत घटी है और इनकी घटने की बजाय बड़ी है |
ब्लूमबर्ग की लिस्ट में टॉप 10 अमीरों में शुमार भारत के बड़े उद्योगपति अडानी और अंबानी को छोड़कर बाकी सभी अरबपति नुकसान में दिख रहे थे | इस लिस्ट में गौतम अडानी तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं |मंगलवार को अडानी की दौलत में 1.58 अरब डॉलर की तेजी आई, जबकि मुकेश अंबानी की दौलत में 1.23 अरब डॉलर की तेजी आई है |
हिंदुस्तान की इन दोनों अरबपतियों की दौलत ना घटने के कारण कहीं ना कहीं भारत को भी इसका बड़ा फायदा होता है |