सलसलाई थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर ज्ञापन सौंपा
थाना प्रभारी को दिया जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का अल्टीमेट उग्र आंदोलन और चक्का जाम की दी चेतावनी
शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के बुडलाई गांव में विगत 6 माह में लगातार तीन बड़ी चोरी की घटनाएं घटित हो गई लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने आज थाने पर पहुंचकर लिखित में ज्ञापन सौंपा और मांग की कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो और अगर जल्द ही इन चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया तो ग्रामीणों द्वारा एक बड़ा उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा
आपको बता दें कि ग्राम बुडलाय के पृथ्वी सिंह चौधरी ने बताया कि मेरे यहां फरवरी महीने में चोरी की घटना हुई थी जिसमें दिनदहाड़े मेरे घर से ₹200000 की नगदी सहित ज्वेलरी पर अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ किया था लेकिन पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है
वही न्याय विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी नारायण सिंह मालवीय ने बताया कि मेरे घर एक माह पहले 6लाख से अधिक की चोरी की घटना घटित हुई थी जिसमें नगदी और जेवरात सहित अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ किया था लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है
ग्राम पंचायत सरपंच जीवन सिंह परमार ने बताया कि पुलिस के ढीले रवैया की वजह से आज तक चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पाई है आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है कई बार हमारे द्वारा थाना प्रभारी को अवगत करवाया लेकिन आज तक चोरियों का खुलासा नहीं हुआ जल्द ही पुलिस द्वारा अगर चोरी के आरोपियों को नहीं पकड़ा तो हमारे द्वारा जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा