श्री राम जन्ममहोत्सव समिति मथुरा की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक श्री राम मंदिर घीया मंडी मथुरा में राजेन्द्र प्रसाद बंसल अध्यक्ष एवम महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
श्री राम जन्ममहोत्सव समिति (रजि0)मथुरा की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक 19/3/23को श्री राम मंदिर घीया मंडी मथुरा में राजेन्द्र प्रसाद बंसल ( भगत ) अध्यक्ष एवम महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में दिनांक 30/3/23 को श्री रामजन्म महोत्सव शोभायात्रा को और भव्य निकलने व शोभायात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्थाओ के विशय में चर्चा हुई। बैठक का संचालन नितिन चतुर्वेदी संगठन मंत्री के द्वारा किया गया बैठक में धनंजय भारद्वाज युवा अध्यक्ष व डॉ जमुना शर्मा महिला अध्यक्ष एवम राहुल शर्मा चिन्मय शर्मा मनुऋषि द्विवेदी रमन पंडित आदि उपस्तिथ रहे।
जय श्री राम।
