थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त मय अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार जनपद मे अवैध असलाह रखने वालो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस को एक अभियुक्त को मय अवैध चाकू के गिरफ्तार करने में उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब उक्त अभियुक्त कोई घटना करने की फिराक में लालपुर शमसान घाट के पास खडा था।
घटना का विवरण-
दिनांक 27.05.2023 को थाना कोसीकलाँ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को मय अवैध चाकू के लालपुर शमसान घाट से समय 22.25 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई, दिनांक 27.05.2023 की रात्रि में पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति लालपुर शमसान घाट पर खडा है, जिसके पास अवैध चाकू है, जो कोई घटना करने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम नें एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया, अभियुक्त की जामा तलाशी से पुलिस टीम को अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद हुआ, अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
