24.8 C
Mathura
Friday, September 20, 2024

साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे अंबानी के बेटे, किया इतना बड़ा दान, जानिए पूरी खबर

हमारे देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने दिवाली के मौके पर शिरडी साईं बाबा के दर्शन किये |
दरअसल आपको बता दें कि अनंत अंबानी सोमवार को शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचे | जहां पहुंचकर अनंत अंबानी ने शिरडी साईं संस्थान को 1 करोड़ 51 लाख रुपये का दान दिया और उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दान की रकम का चेक सौंपा |


उनके दान देने के बाद मंदिर समिति की ओर से अंबानी को धन्यवाद दिया गया |
इसके अलावा आपको बता दें की अनंत अंबानी साईं बाबा की दोपहर की आरती में शामिल हुए और साईं संस्थान की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत ने अनंत अंबानी का स्वागत किया |

Ananat Amabani


यहां अंबानी के शिरडी दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम पहले से ही किये गए थे |
इससे पहले अनंत अंबानी ने अक्टूबर के महीने में शिरडी की यात्रा की योजना बनाई थी परंतु उन्हें अलग-अलग कारणों से महीने में दो बार दौरा रद्द करना पड़ा | लेकिन इस बार वह अब दिवाली के अवसर पर साईनगरी पहुंचे और साईं बाबा के दर्शन किए और प्रार्थना की |


इतना ही नहीं आपको बता दे की अनंत अंबानी शिरडी से पहले साईं बाबा की समाधि पर गए | इसके बाद उन्होंने 1.51 करोड़ रुपये का दान दिया |
यहां दिवाली के शुभ अवसर पर साईं बाबा के दर्शन करने सैकड़ों भक्त शिरडी आते हैं, जिसमें की देशभर के श्रद्धालु होते है और हर साल साईनगरी में भारी भीड़ उमड़ती है |


लेकिन इन दिनों अंबानी के बेटे का साईं बाबा और ज्यादा भी एक सुर्खियां बनी हुई है क्योंकि यहां पर उन्होंने बहुत ज्यादा दान किया |

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles