सरपंच और सचिव पर आरोप, बिना गौशाला बनाए डकारा लाखों का चारा, जिला पंचायत CEO के आदेश को दिखाया ठेंग
शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में दरअसल, ग्राम पंचायत भड़ौरा मे यहां के विभागीय प्रमुखों ने अपने कमीशन के लालच में सरपंच-सचिवों को लाखो रुपए कि शासकीय धनराशि का आहरण करा डालने का कारनामा किया है यहां सरपंच सचिव की मनमानी पूर्वक ग्राम पंचायत भड़ौरा मै मजदूरों का कार्य मशीनों द्वारा कराया जा रहा है मजदूर मजदूरी करने के लिए पलायन कर रहे हैं आंगनबाड़ी भवन के नाम सीमेंट सरिया गुस्मा बजरी आदि का तो भुगतान हो गया पर ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव ने आज तक काम चालू नही किया और तो और सफाई कर्मी का पैसा भी फर्जी तरीके से सरपंच सचिव अपने खातों में डाल कर आहरण कर लिए गौशाला के नाम से भी चारा घोटाला करके लाखों रुपए की राशि को डकार लिया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से जाकर की थी।
मंत्री ने मामले में जिला पंचायत सीईओ को जांच कराने को निर्देशित किया था। इसके बाद, जिला पंचायत सीईओ ने मामले में 2 सदस्य जांच कमेटी का भी गठन किया था लेकिन अधिकारियों द्वारा सीईओ के उस आदेश को नजरअंदाज कर दिया और जांच प्रतिवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया।आज ग्रामीणों ने पिछोर जनपद पंचायत पहुंचकर इस संपूर्ण भ्रष्टाचार की शिकायत की है