विश्व की सबसे मशहूर कंपनीयों में से एक यूनिलीवर ने बाजार से अपने डव और ट्रेसेमे जैसे कई ड्राई शैंपू के प्रोडक्ट्स को वापस मंगवा लिया है | क्योंकि यूनिलीवर के इन सभी शैंपू में कैंसर पैदा करने वाला कैमिकल पाया गया है जिसके चलते कंपनी ने अपने इन शैंपू ब्रांड को बाजार से वापस मंगवा लिया है |
ये रिकॉल अमेरिकी बाजार में किया गया है और रिकॉल किए जाने वाले इन शैंपू ब्रांड में डव ट्रेसेम्म , नेक्सक्सस , सुवे , टिगी शामिल है |
दरअसल आपको बता दे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूनिलीवर के इन शैंपू में बैंजीन कैमिकल पाया गया है और वैज्ञानिकों के अनुसार बैंजीन केमिकल के उपयोग से कैंसर हो सकता है |
क्यूंकि अमेरिका फ़ूड एन्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ये प्रोडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पुरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए गए थे |
इतना ही नहीं बता दे की अमेरिकी बाजार में यूनिलीवर के जिन शैंपू पर प्रतिबंध लगा है उसमें डव ड्राय शैंपू वॉल्यूम एंड फुलनेस डव ड्राय शैंपू फ्रेश कोकोनट, नेक्सस ड्राय शैंपू रिफ्रेशिंग मिस्ट और सुआवे प्रोफेशनल्स ड्राय शैंपू रिफ्रेश एंड रिवाइव शामिल है और इसके लिए कंपनी ने एक वेबसाइट भी शुरू की है, जहां ग्राहक अपने पैसे वापस पा सकते हैं |
बता दें कि अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक एफडीए ने अपने नोटिस में साफ तौर पर कहा है कि बेंजीन से इंसानों में कैंसर हो सकता है | बेंजीन कई तरह से इंसान के शरीर में प्रवेश कर सकती है और यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में जा सकती है जिससे कु ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर हो सकता है |
तो ऐसे में अब लोगों को ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करना चाहिए और सभी को अपने पैसे वापस लेने के लिए इनकी वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए | लेकिन फिर भी देखना होगा कि कितने अब तक यह प्रोडक्ट बंद हो पाते हैं |