Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर इन चार चीजों का दान करने से होंगी सौभाग्य की प्राप्ति
Akshaya Tritiya 2022:अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त के दिन स्नान-दान का बहुत ही ज्यादा महत्व है। इस दिन जहां एक ओर सोना-चांदी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है तो दूसरी ओर कुछ चीजों का दान करने से आप सभी को अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में AbhiNews के लेख में जाने आज के दिन किन-किन चीजों का दान आपके लिए हो सकता है शुभ।
Akshaya Tritiya 2022: हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में माना जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार ये तिथि पूरे वर्षभर की सबसे अबूझ मुहूर्तों में से एक होता है जिसे हम सभी आखा तीज के नाम से भी जानते है | मान्यता के अनुसार इस दिन किए गए सभी कार्यों का बहुत ही शुभ फल मिलता है। इसलिए ये दिन मांगलिक कार्य के लिए बहुत ही शुभ माना गया है।
इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का संयोग बहुत ही ज्यादा अच्छा बन रहा है। इस शुभ दिन के अवसर पर सोने-चांदी आदि की खरीदारी करना बहुत ही ज्यादा अच्छा रहता है। इतना ही नहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान दान करने का भी अपना बहुत ज्यादा महत्व होता है। मान्यताओ के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन दिए गए दान से व्यक्ति को अगले जन्म में बहुत अधिक गुना फल मिलता है। इसके साथ ही आपके घर में सुख-शांति, सौभाग्य आदि की प्राप्ति होती है।
स्मार्ट जोड़ी फेम भाग्यश्री द्वारा अपने पति हिमालय दसानी को लेकर किया गया चौकाने वाला
आईये अब जाने अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर किन चीजों का दान करना चाहिये
पानी का घड़ा करें दान
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर तांबे के बर्तन में पानी रखकर इसे दान कर दें और साथ में पानी के मटके लाकर इसमें जल भरके किसी जरूरतमंद को दान करे। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देंगी। इसके साथ ही आपकी कुंडली से जुड़े नौ ग्रह भी शांत बने रहते हैं।
जौ का दान
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यदि आप सोना या चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो जौ खरीद सकते हैं। इसके अलावा जौ का दान करना भी बहुत शुभ माना गया है |ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किसी जरूरतमंद या फिर मंदिर में जौ का दान करने से आपको पूरे परिवार समेत सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
खाने संबंधी चीजें
मान्यताओ के अनुसार वैशाख मास की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया के दिन खाने की चीजें जैसे गुड़, चना, घी, नमक, तिल, ककड़ी, चावल, आटा, दाल आदि का दान करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा की कृपा भी बनी रहती हैं जिसके कारण दान देने वाले के घर में कभी भी धन या अन्न आदि की कमी नहीं होती है।
वस्त्र का दान
शास्त्रों के अनुसार अनाज के अलावा वस्त्र के दान को भी महादान बताया गया है।इसलिए अक्षय तृतीया के दिन अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद को वस्त्र का दान कर सकते है |