अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सैनी) गोवर्धन के थाना मगोर्रा इलाके के सौख – मथुरा मार्ग पर एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने सनसनी फैल गयी , सुबह के वक्त टहलने निकले स्थानीय व्यक्तियों ने युवक के शव को पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी गयी , सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने म्रतक युवक के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन म्रतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई है , पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
सौख – मथुरा मार्ग पर सुवह टहलने निकले स्थानीय लोगो ने धाराजीत पेट्रोल पंप के निकट एक अज्ञात 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा तो सकते में आ गए , जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने थाना पुलिस को दी , सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन म्रतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई है , म्रतक युवक के नाक से खून बह रहा था , म्रतक युवक ने नीला जीन्स का पेंट व नीली टीशर्ट पहनी हुई है , पुलिस ने म्रतक युवक के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज , मामले की छानबीन में जुट गई है ।
वही सुवह टहलने निकले युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुवह लगभग 6 बजे के करीब हमने इस युवक के शव को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी , म्रतक के शव को देख कर लगता है या तो इसकी मौत किसी वाहन के टकराने से हुई है , किसी ने रंजिशन इसे मार कर फेक दिया है ।
वही मौके पर पहुचे सौख पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगो द्वारा युवक के शव मार्ग पर पड़े होने की सूचना मिली थी , अज्ञात म्रतक युवक के शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन म्रतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई है , म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया