अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये की शराब पर किया हाथ साफ
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) सर्दी के मौसम में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात चोरों की टोली ने जैत देवी आट्स रोड़ स्थित अंग्रेजी और देशी शराब के ठेके में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये की अंग्रेजी और देशी शराब पर हाथ साफ कर दिया। सुबह शराब की दुकान खोलने आएं सेल्समैन ने जब दुकान का सटर खोला तो उसके होश उड़ गए सेल्समैन ने घटना की सूचना जैत पुलिस के अलावा ठेका मालिक को दी। ठेका मालिक की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सेल्समैन महावीर और पूरन सिंह ने बताया कि जैत देवी आट्स रोड़ स्थित भगवती देवी के नाम से अंग्रेजी और देशी शराब के दो ठेके हैं। बीती रात प्रतिदिन की भांति दोनों दस बजे शराब के ठेके का शटर में ताला लगाकर बंद कर गए थे। सुबह आकर देखा तो ठेका के बाहर लगे सभी कैमरे टूटे पड़े थे।पीछे केंटीन के गेट को भी चोरों ने तोड़ने की कोशिश की, केंटीन के पीछे दीवार काटकर देशी शराब के ठेका में प्रवेश कर 115 पेटी देशी शराब की और गल्ले में रखा 8000 रुपये का कैश चुरा लिया। वही देशी शराब दुकान के अंदर से दीवार काटकर अंग्रेजी शराब की दुकान में घुस गए। वहां से 15 पेटी अंग्रेजी शराब और 12000 गल्ले में रखा केश,शराब स्कैन करने वाला स्कैनर भी चोरी करके ले गए। पूर्व में भी इसी ठेका में लॉकडाउन के समय लाखों रुपये की शराब चोरी हो गई थी। जिसमें पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर शतप्रतिशत माल बरामद किया था। जैत थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण पवार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द चोरी का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।