#विदेशी जोड़े की #हिंदुस्तानी #शादी, #ताज की #गवाही के साथ लिए #फेरे, #गाइड, ड्राइवर और नौकर #बने #मेहमान
आगरा अभी न्यूज़ (फरहान खान ) ताजनगरी आगरा में मोहब्बत की निशानी ताजमहल की गवाही में एक विदेशी जोड़ा सात फेरे लेकर जन्मों के लिए एक दूसरे का हो गया। रिक्शे से आई बारात में गाइड, ड्राइवर और अन्य भारतीय साथी मेहमान बने। देर रात तक जमकर धमाल हुआ। बता दें की पहले भी बहुत से विदेशी आगरा आकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करते रहे हैं।
मैक्सिको के रहने सेरेमिको और क्लाउडिया ने बताया की उनके बीच दस वर्ष पहले प्रेम हुआ था। साथ रहना शुरू किया तो उसी दौरान ताजमहल और भारतीय हिन्दू संस्कृति के बारे में पढ़ा। जब हमें पता चला की सात फेरे लेकर पूरे रीति रिवाज से शादी करने पर सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ मिलता है तो हमने भारत आकर ताजमहल का दीदार करने के बाद शादी का प्लान बनाया। सुबह सूर्योदय के समय ताजमहल देखने के बाद मंदिर में शादी कर ली।
विदेशी कपल ने आगरा के प्रिया होटल के मालिक गौरव गुप्ता से संपर्क किया। इसके बाद पास ही एक मंदिर में उन्होंने पंडित की मौजूदगी में सारे रीति रिवाजों के साथ फेरे लिए। शादी के दौरान उनके गाइड, उनके ड्राइवर और आगरा में जो भी लोग उनके संपर्क में आये सभी परिवार सहित शामिल हुए। सभी ने खास रिश्तेदारों की तरह रस्में निभाई और फिर रात में डिनर सेरेमनी के समय जमकर डांस किया।
