इस वीडियो में एक सांड़ के गले में साइकिल फंस गई है और वह बौखला गया।
आगरा अभी न्यूज़ (फरहान खान) ताज़ नगरी आगरा मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सांड़ के गले में साइकिल फंस गई है और वह बौखला गया। साइकिल को अपने गले से निकालने के प्रयास में इधर-उधर दौड़ना शुरू कर दिया जिससे चारों ओर भगदड़ मच गई।
यह पूरा मामला थाना डौकी क्षेत्र के टंकी चौराहे का है। डौकी क्षेत्र के टंकी चौराहे पर सब्जी मंडी की हाट लगती है। जानकरी के मुताबिक एक ग्रामीण अपनी साइकिल खड़ी कर सब्जी खरीदने चला गया। तभी वहां आवारा गोवंश घूमते घूमते आया और अचानक से उसने साइकिल के बीचों बीच फ्रेम में अपनी गर्दन में डाल ली। जिससें उसकी गर्दन फंस गई।
गर्दन निकालने के लिए सांड इधर-उधर भागने लगा। सब्जी मंडी एवं अन्य बाजार में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद साइकिल को आवारा सांड की गर्दन से निकाला। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।