तस्करों के लिए गांजे की तस्करी का सबसे सुगम साधन रेलवे
आगरा अभी न्यूज़ (फरहान खान ) आरपीएफ आगरा कैंट प्रभारी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार गांजा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से कार्य कर रही है।। दोनों ने ही संयुक्त टीम का गठन किया है जो विशेष रूप से गांजा तस्करों पर निगाह बनाए हुए हैं और उन पर कार्रवाई कर रही है।। एक जनवरी से लेकर 31 अगस्त तक लगभग 450 किलो गांजा बरामद किया जा चुका है और जो गांजा तस्कर पकड़े गए थे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेजा है।। पकड़े गए गांजे की बाजारी कीमत लगभग ₹45लाख है।
आरपीएफ आगरा कैंट प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि एक जनवरी से और 31 अगस्त के बीच लगभग 33 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।। इन सभी पर कानूनी कार्रवाई कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।।
गांजे की तस्करी में अब महिलाएं भी शामिल हो रही हैं पुलिस ट्रेनों या स्टेशन में पुरुषों को तुरंत चेक कर लेती है लेकिन महिला पर शक करना और पूछताछ करना थोड़ा सा कठिन रहता है इसीलिए गांजा तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले तस्करों ने थोड़े से पैसे का लालच देकर महिलाओं को नशे के कारोबार में तस्करी के लिए धकेल दिया है ।। गांजा तस्कर ऐसी महिलाओं को चुन रहे हैं जिन्हें पैसों की सख़्त जरूरत होती है और पैसों की लालच में महिलाएं भी अब गांजे की तस्करी में जुट गई हैं।
