आज भाईदूज और छठ पूजा का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है।
आगरा अभी न्यूज़ (फरहान खान ) आज भाईदूज और छठ पूजा का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। ताजनगरी के रेलवे स्टेशन हो या फिर बस स्टेशन सभी जगह भीड़ देखने को मिल रही है। भाईदूज को लेकर बहनें अपने भाईयो को तिलक करने के लिए अपने घर जा रही है, तो वही आज छठ पूजा होने के कारण लोग बस स्टेशन पर देखने को मिल रहे है। आलम यह है कि बसों के सीट कम हो गई है, और सवारियां बस स्टेशन पर दूसरी बसों का इंतजार कर रही है। आगरा के ईदगाह बस डिपो में विभाग के द्वारा 95 बसे लगाई गई है। जिनके फेरे भी बड़ा दिए गए है, लेकिन उसके बाद भी स्थित जस से टस बनी हुई है।
