बरसात में निकला नाग नागिन का जोड़ा बना कौतूहल ।
आगरा अभी न्यूज़ (फरहान खान) बरसात में निकला नाग नागिन का जोड़ा बना कौतूहल ।।
बिचपुरी और राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में सिगना गांव पर नाग नागिन रोड कराया जाम ।।
नाग नागिन के डांस को देखने के लिए
ग्रामीणों की जुटी भीड़ ।।
थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत सीखना गांव में रात 8 बजे के आसपास नाग नागिन का जोड़ा सड़क पर दिखाई दिया ।। नाग नागिन का जोड़ा सड़क पर देख जो जहां था वहीं रुक गया और इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया ।।
सड़क पर 10 मिनट तक नाग नागिन मौसम का आनंद लेने के बाद खेतों में स्वता ही चले गए ।।
इस दौरान जहां ग्रामीणों में भय का माहौल रहा तो वही राहगीरों ने 10 मिनट तक जंग कर नाग नागिन के डांस का भय के माहौल में जमकर लुत्फ उठाया ।