आर्मी भर्ती को लेकर आगरा प्रशासन ने तैयारी की पूरी।
आगरा अभी न्यूज़ (फरहान खान ) आर्मी भर्ती को लेकर आगरा प्रशासन ने तैयारी की पूरी।
भर्ती में आवेदन कर्ताओं की संख्या पहुची 1लाख 75 हजार।
भर्ती में आगरा एडीएम सिटी को बनाया नोडल अधिकारी ,सिटी मजिस्ट्रेट ,एसडीएम किरावली रहेंगे मौजूद।
अन्य जिलों से आने बच्चो के लिए की आने जाने के लिए की गई बसों की व्यवस्था।
ट्रैफिक की व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेडिंग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी की गई व्यवस्था।
डीआईओएस की ओर से शिक्षकों की की व्यवस्था की गई है जिस से आने वाले बच्चों के कागजों का सत्यापन हो सके।