28.7 C
Mathura
Sunday, September 8, 2024

वृद्ध की मृत्यु के बाद जब शव चिता पर रखा, तो उसकी सांसें चलने लगीं ,इससे लोग हुए आश्चर्यचकित

वृद्ध की मृत्यु के बाद जब शव चिता पर रखा, तो उसकी सांसें चलने लगीं ,इससे लोग हुए आश्चर्यचकित

एक ऐसी घटना‌ जो चर्चा का बिषय बन गई। चित्रकूट के कर्वी ब्लाक अंतर्गत कालूपुर पाही में भी गुरुवार को ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यहां एक वृद्ध को मृत्यु के इस बाद जब चिता में रखा जा रहा था तो उसकी सांसें चलने लगीं. इससे लोग आश्चर्यचकित हो गए. बाद में उसे घर ले जाया गया.

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से सटे कालूपुर पाही गांव में गुरुवार को बुजुर्ग रामभवन रुपौलिहा (95) की कथित रूप से मृत्यु हो गई. इस पर शोकाकुल घरवाले उनको अंतिम संस्कार के लिए खेत में ले गए. यहां अंतिम संस्कार के पूर्व किए जाने वाले कर्मकांड करने के बाद शव चिता में रखकर जलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी कि इस बीच उनकी सांसें चलने लगीं और वह उठकर बैठ गए. कुछ देर के लिए तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ पर बाद में उनकी नाड़ी वगैरह देखी गई तो पता चला कि वह जीवित हैं. इस पर घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वृद्ध के एक रिश्तेदार विकास बेलौंहा निवासी कालूपुर ने भी इस बात की पुष्टि की कि घटना सही है और उनको घर ले जाया गया है.

चिकित्सक बोले,अचेत रहे होंगे वृद्ध
उधर, इस संबंध में चिकित्सक डा. महेंद्र गुप्ता एमडी ने बताया कि आम तौर पर ऐसा होता नहीं है. बताया कि वृद्धों के साथ अक्सर होता है कि वे अचेत अवस्था में होते हैं तो लोग उनको मृत समझ लेते हैं. इनके साथ भी ऐसा ही हुआ होगा. इनका हृदय काम कर रहा होगा और यह अचेत अवस्था में चले गए होंगे. बाद में इनके साथ जब लोगों ने मृत्यु पूर्व संस्कार किए होंगे तो हृदय तेजी से काम करने लगा होगा और यह होश में आ गए होंगे. बताया कि बहुत कम मामलों में ऐसा होता है.

इसके बाद गुरुवार की रात 9 बजे रामभवन का निधन हो गया और शुक्रवार की सुबह दोबारा उनकी शव यात्रा निकालकर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.

वृद्ध की मृत्यु के बाद जब शव चिता पर रखा, तो उसकी सांसें चलने लगीं ,इससे लोग हुए आश्चर्यचकित
वृद्ध की मृत्यु के बाद जब शव चिता पर रखा, तो उसकी सांसें चलने लगीं ,इससे लोग हुए आश्चर्यचकित

Latest Posts

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रशांत कुमार निरीक्षक डाकघर ने कोतवाली कर्णप्रयाग मे एक तहरीर दी।...

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में...

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह...

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बरेली तहसील फरीदपुर नगर की श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने...

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम।

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, “स्थायी भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना” थीम के साथ शिक्षक...

Related Articles