शूद्र के बाद अब ब्राह्मण पर सियासत, सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
पिछले कई दिनों से रामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है क्यूंकि पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी वाले हमे शूद्र मानते हैं और इसके बाद लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर कुछ पोस्टर लगे दिखे, उन पोस्टरों पर लिखा था की गर्व से कहो हम शूद्र हैं |
इसी कड़ी अब एक बार फिर सपा दफ्तर के बाहर पोस्टर लगे हुए हैं जिसमें लिखा है की गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं |
सुशासन दिवस और मन की बात कार्यक्रम का तैयारी बैठक भाजपा कैंप कार्यालय पर हुआ समापन
दरअसल आपको बता दे की बीते कुछ दिनों से रामचरितमानस पर सपा नेताओं के बीच बयानबाजी बढ़ते जा रही है और रामचरितमानस पर शुरू हुई सियासी बयानबाजी के बाद पार्टी के एक धड़ा नाराज बताया जा रहा है |
कहा जा रहा है की पार्टी के कई नेता खुलकर स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे हैं और जिसकी झलक पोस्टरों में भी अब नजर आने लगी है |
आपको बता दे की पहले महाराष्ट्र के सपा नेता उत्तम प्रकाश सिंह पटेल ने लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगवाया था और सपा नेता के उस पोस्टर पर लिखा था कज गर्व से कहो, हम शूद्र हैं और अब इसके जवाब में सपा दफ्तर के बाहर फिर एक बार पोस्टर लगा है, जिसपर लिखा हुआ है की गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं |
इसके आलवा बता दे की ये पोस्टर भी महाराष्ट्र के सपा नेता पंडित अवधेश शुक्ला ने लगवाया है और पोस्टर पर लिखा है की गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं लेकिन बीजेपी ब्राह्मण विरोधी है |
हम रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहे हैं | हम उस चौपाई में कुछ शब्द गलत है उसका विरोध कर रहे हैं |
इतना ही नहीं यह बात यही खत्म नहीं होती यहां सपा के कुछ नेता खुलकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का विरोध कर रहे हैं | हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने पहले ही कह दिया है कि ये उनका अपना बयान है, पार्टी का नहीं, लेकिन बीते दिनों पार्टी के अंदर बढ़ी बयानबाजी के बाद मनोज पांडे और डॉ रोली तिवारी मिश्रा जैसे सपा नेताओं ने इसका जबरदस्त विरोध किया है |