आखिर नगर निगम से शुरू हो ही गया बंदर पकड़ो अभियान
विगत कई सालों से बंदरों के आतंक से त्रस्त हो चुकी जनता को एक बार फिर से बंदरों से मुक्ति मिलने की उम्मीद नजर आने लगी हैं जिसका कारण है एक बार फिर से बंदरों का पकड़ा जाना जो कि आज नगर निगम प्रांगण से ही प्रारंभ हो चुका है और आज बंदर पकड़ो अभियान के पहले दिन ही बड़ी संख्या में बंदर पकड़े गए है लेकिन पकड़े गए बंदरों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए रंग या मोहर नहीं लगाई जा रही क्यों कि लोगों की शिकायत थी कि पहले भी बंदर पकड़े गए थे जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ठेकेदार द्वारा छोड़ा जाता था और रंग नहीं लगाया गया था पकड़े गए बंदरों पर रंग के माध्यम पहचान सुनिश्चित करने के सवाल पर अपर नगर आयुक्त राम जी लाल भी गोलमोल जवाब देते नजर आए