आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कि घर में 45 साल बाद बेटी का जन्म होने पर ढोल नगाड़ों से उसका स्वागत किया जा रहा है |
दरअसल आपको बता दे की यह पूरा मामला बिहार के छपरा जिले का बताया जा रहा है | जहाँ पर रहने वाले शिवजी प्रसाद के बेटे धीरज गुप्ता की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया |
यूँकि उनके परिवार में बहुत दिनों से बेटी पैदा नहीं हुई थी और तकरीबन 45 वर्षों के बाद उनके घर में बेटी का आगमन हुआ तो उससे लोगों के खुशी का ठिकाना न रहा |
लंबे समय के बाद घर में लक्ष्मी के आगमन से पूरे परिवार में बेहद खुश का माहौल है और उन्होंने बच्ची को अस्पताल से घर लाने के लिए रंग-बिरंगी फूलों से डोली सजाई और बैंड-बाजे भी बजबाए |
यहां पर महिलाओं ने मंगलगीत गाकर बच्ची के आगमन का स्वागत किया और इसके साथ ही सगे संबंधी ढोल बाजे के धुन पर थिरकते रहे |
इसके अलावा आपको बता दे की बच्ची के पिता धीरज गुप्ता अपनी नन्हीं बच्ची को पालकी में बाजे के साथ घर लेकर आए और अस्पताल में भी घर के लोगों ने बच्ची के ऊपर नोटों की बारिश कर दी और सभी कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया |
यहां धीरज गुप्ता के बड़े भाई बबलू गुप्ता ने बच्ची के आगमन पर कहा कि “हम लोग चार भाई हैं लेकिन हम में से किसी की भी बेटी नहीं थी और बेटी के बिना हमारा परिवार अधूरा था |
हम लोग बेटियों के लिए तरस रहे थे और हम लोगों की इच्छा थी कि हमारे परिवार में भी लक्ष्मी का आगमन हो भगवान ने हमारी फ़रियाद सुन ली और करीब 45 साल बाद हमारे घर में बिटिया रानी ने जन्म लिया है |
इन सबके बाद बच्ची के दादाजी शिव प्रसाद ने बताया कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती है और आज भी समाज में बेटियों को उपेक्षा की नजर से देखा जाता है लेकिन हमारा घर बेटी के बिना अधूरा था जो अब पूरा हो चुका है |अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो चुका है |