पहले से लेकर आज के समय तक अभिनेता अनुपम खेर को भला कौन नहीं जानता |
उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है | क्यूंकि अनुपम खेर इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं जो की हर मुद्दे पर अपने विचार खुलकर रखते हैं |
उसमे भले ही अनुपम खेर अब मुंबई के हो गए हों परंतु इनका होम टाउन तो श्रीनगर ही है |
क्यूंकि मूल रूप से वह कश्मीरी हैं और अभिनेता कश्मीरी पंडितों के खिलाफ घाटी में हुए जुल्मों को लेकर समय-समय पर अपना दर्द जाहिर कर चुके हैं |
दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर ने अपने टॉक शो मंजिले और भी हैं में उन्हो अपनी मां दुलारी खेर को बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बुलाया और उनका इंटरव्यू लिया | यहां उन्होंने अपनी मां से बात करते हुए बचपन की कई यादों को ताजा किया |
अनुपम खेर की मां दुलारी ने शिमला और कश्मीर से जुड़ी कई यादों को शेयर किया और अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि कश्मीर में उनका अपना घर हो वह चाहती हैं |
जब अपनी मां दुलारी की यह इच्छा अनुपम खेर ने सुनी तो अभिनेता ने अपनी मां की इस ख्वाहिश को पूरा करने का वादा किया और कहा कि वह उन्हें कश्मीर में एक घर गिफ्ट करेंगे |
अनुपम खेर ने अपनी मां को कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है और अब उन्हें वहां पर घर खरीदने का अधिकार मिल गया है |
इसके बाद अनुपम खेर कहते हैं कि तो कश्मीर में घर ले लेते हैं |
जिसके बाद उनकी मां कश्मीर में घर लेने की बात पर भावुक हो जाती हैं |पहले तो उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो पाता है लेकिन बाद में वह कहती हैं कि एक बंगला ले ले और फिर हम शिमला वाला घर या तो किराए पर दे देंगे या बेच देंगे |
उसके बाद कहती हैं कि मैं करण नगर में Titli’s के आगे घर बनाना चाहती हूं |
उसके बाद फिर अनुपम खेर अपनी मां से कहते हैं कि वह अच्छा काम कर रहे हैं और इसलिए आराम से दोनों घर रख सकते हैं | कोई भी घर बेचने की जरूरत नहीं है |
ऐसे में अनुपम खेर की मां भावुक होकर रोने लगती हैं और वह अपने बेटे को गले लगा लेती हैं |अब फिलहाल यह पूरा वीडियो और यह शो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है |