12.9 C
Mathura
Sunday, December 29, 2024

गोवर्धन क्षेत्र में हुई दलित महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Accused of murder of Dalit woman in Govardhan area arrested

गोवर्धन,दो दिन पूर्व मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र ग्रामीण में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दलित महिला की हत्या के आरोप में हरीश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो महरौली का निवासी है। घटना में महिला की हत्या सिर पर ईंट से प्रहार कर की गई थी। वही घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला अपने काम के लिए खेतों में गई थी। आरोपी हरीश ने उसे वहां मजदूरी के पैसे देने का झांसा दिया और फिर खेतों में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने जब इसका विरोध किया और आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो हरीश गुस्से में आकर उसे ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हरीश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एसओजी और गोवर्धन थाना पुलिस की मदद से परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया और जांच में जुटी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी का हत्या करने का मकसद महिला का विरोध करना था, क्योंकि वह उसका शारीरिक शोषण करने में सफल नहीं हो सका। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी से संतुष्ट हैं।

Accused of murder of Dalit woman in Govardhan area arrested

Govardhan, Police has exposed a sensational murder case that took place two days ago in Govardhan area rural police station of Mathura. The police have arrested a person named Harish for the murder of a Dalit woman.Who is a resident of Mehrauli. In the incident, the woman was murdered by hitting her on the head with a brick. Disclosing the same incident, the police said that the woman had gone to the fields for her work.Accused Harish lured her by luring her with wages and then took her to the fields and tried to rape her. When the woman protested and tried to stop the accused, Harish got angry and killed her by attacking her with a brick. After this Harish fled from the spot.The police, with the help of SOG and Govardhan police station, registered a case on the complaint of the family members and started investigation. Eventually the police arrested the accused Harish and interrogated him. Police also said that the accused’s motive for murder was to oppose the woman.Because he could not succeed in physically abusing her. This action of the police has become a topic of discussion in the area and the local people are satisfied with the arrest of the accused.

Latest Posts

आर पी एफ ने चलाया अवैध वेंडरिंग पकड़ने का अभियान

RPF launched a campaign to catch illegal vending मथुरा के रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन आना जाना रहता है...

मजदूरों को कंपनी नहीं दे रही मेहनताना ,तो उपजिला अधिकारी से हुईं शिकायत

Company not paying wages to workers, complaint lodged with Upazila officer कोसीकला कोटवन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी मजदूरों को मेहनताना भुगतान देने के...

ठंड में बढ़ रही है जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या

The number of patients in the district hospital is increasing in winter. मथुरा महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में ठंड से सांस...

सिद्धि विनायक महाविद्यालय पर सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप

Siddhi Vinayak College accused of occupying government land मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित सिद्ध विनायक महाविद्यालय के संचालक पर महाविद्यालय निर्माण में सरकारी भूमि पर...

Related Articles