अब सिंगापुर लंदन जैसी होगी राजधानी दिल्ली की सड़कें, 31 दिसंबर तक हो जाएगा सड़कों का निर्माण
अब देश की राजधानी दिल्ली की भी सड़कें जल्द ही सिंगापुर और लंदन जैसी लगेंगी |जी हाँ, आपको बता दे की अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत सड़कों के पुनर्विकास की तैयार की गईं और सड़क खंड नमूनों के रखरखाव के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही एजेंसी लगा रही है |
आपको बता दे की एजेंसी इन खंड़ों की देखभाल करेगी, पेड़ पौधों का रखरखाव करेगी, इन खंडों में लगाए जा रहे ग्रेनाइट आदि की साफ सफाई करेगी और सुरक्षा कर्मी भी लगाएगी जो इन खंड़ों की सही तरीके से निगरानी कर सकेंगे |
संस्कृति विवि में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
इतना ही नहीं आपको यह भी बता दे की अक्टूबर तक 16 में से नौ सड़क खंड तैयार हो रहे हैं और अन्य खंड दिसंबर तक तैयार किए जाने का लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी का लक्ष्य है | इन खंडों के आधार पर दिल्ली में 540 किलोमीटर तक सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विकसित किया जाएगा | पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोक निर्माण विभाग 32.5 किलोमीटर लंबी सडक़ों कर दशा ठीक कर रहा है |
इसके अलावा विभाग के अनुसार इन सड़क खंड नमूनों की अगर देखरेख नहीं की गई तो इससे नुकसान हो सकता है | विभाग की मानें तो दक्ष्रिणी दिल्ली में कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं कि सड़कों पर लगाए गए पेड़ पौधे भी उखाड़ ले गए हैं | कुछ मामलों में काम वाले भी शामिल थे | दूसरा विकसित की गईं सुविधाओं का रखरखाव नहीं किया गया साफ सफाई नहीं रखी गई ताे सड़कों को सुंदर बनाए रख पाना आसान नहीं होगा | इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग