आज नानाखेड़ा स्थित जोन क्रमांक 06 का औचक निरीक्षण किया गया
उज्जैन अभी न्यूज़ (राजेंद्र शर्मा) मध्य प्रदेश आज नानाखेड़ा स्थित जोन क्रमांक 06 का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर बालिका नंदनी राव द्वारा समग्र आईडी नहीं बनने की शिकायत की थी,इस हेतु जोन कार्यालय पहुंचकर अधिकारी को निर्देशित किया कि झोंन में आने वाले नागरिक इधर उधर ना भटके उनके द्वारा बताए गए कार्यों का समय सीमा में शीघ्र निराकरण हो