आज खानदानी सियासत और पान दानी विरासत की दुकानें बंद हुई हैं । नक़वी
रामपुर अभी न्यूज़ (आसिम अज़ीज़) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी आज दोपहर दिल्ली से चलकर सीधे टांडा बादली पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री जितेंद्र शर्मा जी के निधन पर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नकवी ने कहा कि जितेंद्र शर्मा न केवल राजनीतिक कार्यकर्ता थे बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुए एक शख्सियत थे जो हमेशा लोगों के दुख दर्द में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी और भागीदारी किया करते थे। उनके निधन से क्षेत्र का बड़ा नुकसान हुआ है।
तहसील स्वार में बार एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए श्री नकवी ने कहा कि हमारे विकास का मसौदा वोट का सौदा नहीं है। आखिरी पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति की खुशहाली हमारी प्राथमिकता थी , है और रहेगी। और इसी संकल्प के साथ मैं और मेरी पार्टी लगातार काम कर रही है । आज देश में बड़े सकारात्मक, रचनात्मक और समावेशी परिवर्तन हो रहा है ।
श्री नरेंद्र मोदी एवं श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अंत्योदय का संकल्प साकार हो रहा है। आज जहां लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है वहीं समावेशी समृद्धि और सशक्तिकरण के रास्ते पर देश को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज खानदानी सियासत और पान दानी विरासत की दुकानें बंद हुई हैं और उसका नतीजा है कि परिवार की परिवार की परिक्रमा पॉलिटिक्स परिवार की परिक्रमा पॉलिटिक्स का का खात्मा एवं परिश्रम और परिणाम की प्राथमिकता देश के सामने दिखाई पड़ रही है। तमाम हताश निराश खानदानी सियासत और पानी विरासत वाले पलायन के पराक्रम में लगे हैं।