आज आई एम ए मथुरा का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी मथुरा से मिला
मथुरा अभी न्यूज़ ( कीर्ति सिंह ) आज आई एम ए मथुरा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी मथुरा से मिला ।आई एम ए ने डी एम के सामने अपनी मांगे रखी उन्हें यह बताया कि आई एम ए मथुरा के डॉक्टर सीएमओ मथुरा के द्वारा की गई जांच से संतुष्ट नहीं है ।वे चाहते हैं कि एक निष्पक्ष जांच समिति का गठन हो ,चाहे वह मथुरा जनपद में हो या फिर किसी अन्य जनपद में और उस कमेटी के द्वारा पुनः भली-भांति सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए एक निष्पक्ष जांच कराई जाए ।मृतका की मृत्यु के मामले में अपोलो हॉस्पिटल से भी तथ्य लिये जाए। इस बात को ध्यान में रखा जाए कि मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया है ।इस मामले में डीएम ने आश्वासन दिया कि वह मामले का संज्ञान लेंगे और बिना पूरी जांच के कोई कार्यवाही नहीं होगी ।आइ एम ए मथुरा की अपने पत्रकार बंधुओं से भी यह अपील है कि जब तक कोई जांच में दोषी ना सिद्ध हो तब तक मीडिया किसी भी तरीके से डॉक्टर या अस्पताल को दोषी करार ना दे और उसका मीडिया ट्रायल शुरू ना करे । किसी भी व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुख दायक होती है और कोई भी डॉक्टर ऐसा नहीं चाहता कि उसके द्वारा या उसके अस्पताल में कोई मृत्यु हो ।हर डॉक्टर मरीज को बचाने के लिए भरसक प्रयास करता है लेकिन इसके बावजूद अगर मृत्यु हो जाती है तो वह उसकी बीमारी का कॉम्प्लिकेशन है ना कि कोई डॉक्टर की लापरवाही। डॉक्टर तो मरीज़ को बचाने में अपना दिन रात एक कर देते है जैसा कि कोरोना बीमारी के दो सालों में सिद्ध हो चुका है। अगर मीडिया इसी प्रकार से डॉक्टरों को बदनाम करेगा और अपतिजनक सुर्ख़ियाँ छापेगा तो समाज का और डॉक्टरों का जो आपसी विश्वास का रिश्ता है वह टूट जाएगा और डॉक्टर किसी भी प्रकार के जटिल मरीज को देखने से मना करेंगे उनसे कतराएँगे और इसमें अंततः हानि समाज की होनी है ।मीडिया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह इस पहलू को समाज को समझाएं