28 C
Mathura
Sunday, September 8, 2024

25,000 रूपये का शातिर अपराधी अवैध असलाह कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

25,000 रूपये का शातिर अपराधी अवैध असलाह कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

“थाना मदनापुर पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से एक शातिर अपराधी 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित जनपद का टाप 10 अपराधी को अवैध असलाह कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, जिसके पास से एक अवैध तमंचा देशी 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। ”

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा महोदय शाहजहांपुर व पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार थाना मदनापुर के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 13/10/2023 को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 21.35 बजे “ बरीखास नहर पुलिया से ग्राम सैजनामधू की ओर नहर पटरी ” से अभियुक्त झण्डू उर्फ राजेश पुत्र विश्राम वाल्मिक निवासी ग्राम चाहरपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त झण्डू उर्फ राजेश उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो काफी समय से सपरिवार सहित कही लापता था। इसके विरूध्द जनपद व अन्य जनपदो मे चोरी/लूट व अन्य अपराधिक अभियोग पंजीकृत है। मा0 न्यायालय श्रीमान ए0सी0जे0एम0 तृतीय महोदय शाहजहाँपुर द्वारा इसके विरूध्द वाद संख्या 478/22 मु0अ0सं0 555/22 धारा 307/420/482 भा.द.वि. चालानी थाना कांट जिला शाहजहाँपुर तथा मा0 न्यायालय अपर जिला एंवम सत्र न्यायाधिश कक्ष संख्या 05 शाहजहाँपुर द्वारा वाद संख्या 415/12 तथा मु0अ0सं0 54/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना खुदागंज जिला शाहजहाँपुर जिला शाहजहाँपुर मे गैरजमानतीय वारण्ट निर्गत किये गये है। उक्त बाद जमानत काफी से फरार चल रहा था, तथा अन्य प्रकरण मु0अ0सं0 522/20 धारा 392/411/506 भा.द.वि. चालानी थाना कांट मे अभियुक्त राजेश उर्फ झण्डू उपरोक्त के विरूध्द मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 तृतीय जनपद शाहजहाँपुर के आदेशानुसार धारा 82/83 सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही की जा चुकी है।
अभियुक्त जनपद शाहजहाँपुर का टांप 10 शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूध्द जनपद व अन्य जनपदो मे अपराधिक अभियोग पंजीकृत है। जिस पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Latest Posts

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रशांत कुमार निरीक्षक डाकघर ने कोतवाली कर्णप्रयाग मे एक तहरीर दी।...

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में...

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह...

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बरेली तहसील फरीदपुर नगर की श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने...

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम।

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, “स्थायी भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना” थीम के साथ शिक्षक...

Related Articles