थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा, फ्लैटो/घरों में चोरी करने वाले गैंग का एक सदस्य/अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20/01/2023 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा, फ्लैटो/घरों में चोरी करने वाले गैंग का एक सदस्य/अभियुक्त अनुराग पाण्डेय पुत्र अजय पाण्डेय निवासी डी 1/116, न्यू कोण्डली, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली मूल पता ग्राम बरोसा, थाना मोतीपुर, जिला सुल्तानपुर को थाना क्षेत्र के 12/22 चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1.एक स्कूटी एक्टिवा रजि नं0 यूपी 16 डीएफ 2128 चोरी की 2.एक लैपटॉप सैमसंग कम्पनी चोरी का व भिन्न-भिन्न मुकदमों से सम्बन्धित चोरी किये गये मोबाइल, लैपटॉप आदि सामान को बेचकर प्राप्त 5,000 रूपये बरामद हुए है। अभियुक्त व उसकी पत्नी रेनू उर्फ नैना एक साथ मिलकर नशे का शौक पूरा करने के लिये नोएडा/दिल्ली एनसीआर में सुबह के समय फ्लैटो/घरों में घुसकर लैपटॉप तथा मोबाइल चोरी की घटनाये करते है तथा उन्हे ओने-पोने दामों मे राह चलते लोगो को बेच देते है। इनके द्वारा की गई अभी तक लगभग एक दर्जन चोरी की घटनायें प्रकाश मे आयी है।
