बाल गंगाधर तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनेरा में 25 वां वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
अभी न्यूज़ ( अजय वर्मा ) बाल गंगाधर तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनेरा में 25 वां वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ छोटे – बड़े बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे औऱ कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनेरा सरपंच सुखराम धाकड़ ने की इस दौरान विद्यालय में विद्यालय के बच्चों के द्वारा देशभक्ति, पंजाबी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में मौजूद रहे,इस दौरान विद्यार्थियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ,वही कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मालवीय, संदीप चौहान ने किया आभार संस्था के प्रचार्य गोपाल कृष्ण उदासी ने माना