संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को एसकेएच कंपनी में मिली नौकरी
मथुरा अभी न्यूज़ ( गौरव चतुर्वेदी ) संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 30 विद्यार्थियों को देश की नामचीन कंपनी एसकेएच मेटल ने अपने यहां नौकरी दी है। विद्यार्थियों को देश में तेजी से आगे बढ़ती कंपनियां और बहुराष्ट्रीय कंपनियां लगातार नौकरियां दे रही हैं। हाल ही में संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को कैपेस सोफ्टवेयर, ट्रू ब्ल्यू और साहू एक्सपोर्ट प्रा.लि. ने अपनी कंपनियों के लिए चयनित किया है।
देश की प्रमुख मेटल कंपनी एसकेएच प्रा.लि. ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान डिप्लोमा इंजीनियरिंग पूरा करने वाले छात्र वीरेंद्र, दीपक, कृष्णकांलू तिवारी, भारत, उमेश बाबू, उज्ज्वल जैसवाल, सचिन, अजय कुमार सतसंगी, लक्ष्य, लोकेश, गोपी, कपिल, शाकिब, विनीत कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, आशिफ खान, शिवम, योगेश कुमार, एमडी जैद, शिवम कुमार उपाध्याय, हेमराज सिंह, राजकुमार, संपत सिंह, अनुराग शर्मा, लक्ष्मण, कृष्ण गोपाल, योगेश पांडे, नीरज, गौरव शर्मा, मनीष कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किये हैं। कंपनी विशेष रूप से देश, विदेश की प्रमुख आटो कंपनियों को स्टील शीट्स कंपोनेंट सप्लाई करती है। कंपनी का हेडक्वाटर गुरुग्राम में स्थित है और पिछले 25 वर्षों से कंपनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।
विद्यार्थियों के इस प्लेसमेंट पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसबी चेट्टी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे अपनी कड़ी मेहनत और ज्ञान से निरंतर तरक्की करें और विवि का नाम ऊंचा करें।