मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) नववर्ष के मौके पर ब्रज नगरी मथुरा में देश के कोने कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े।
जिसके तहत वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है और इसके अलावा ब्रज के प्रमुख मंदिरों में भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है इसके अलावा दोपहिया वाहनों को वृंदावन नगर के बाहर बनी अस्थाई पार्किंग में रोका जा रहा है , इसी तरीके से ब्रज के विभिन्न में प्रमुख मंदिरों की और भारी वहान प्रवेश ना कर सकें इसके लिए रूट डायवर्जन भी पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है ओर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए भारी मात्रा में PAC ,पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो सादा वर्दी में होंगे ,खुफिया विभाग वृंदावन के चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखेगा बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में नववर्ष के मौके पर जाने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई योजना के तहत बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को रोका जाएगा जिन्हें बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए जत्थे के रूप में रवाना किया जाएगा।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने आम जनमानस के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क लगाने के लिए अपील की है।