डी एस हॉस्पिटल में प्रसूता मौत मामला गरमाया ।
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) डी एस हॉस्पिटल में प्रसूता मौत मामला गरमाया cmo के बयान के विरोध में शहर के सभी चिकित्सक सीएमओ कार्यलय पर हुए एकत्रित cmo ने बिना जांच के ही डॉक्टरों को प्रसूता के उपचार में लापरवाही बरतने को ठहराया था जिम्मेदार।
मंगलवार को भारी संख्या में सीएमओ कार्यालय पर आईएमए के पदाधिकारी व डॉ पहुंचे और जमकर सीएमओ अजय कुमार वर्मा द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे यहां हम आपको बता दें कि आईएमए के चिकित्सक cmo का पिछले 2 घण्टे से इंतजार कर रहे है बता दे कि Ds हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर प्रस्तुता का गलत ऑपरेशन करने का आरोप मृतका के परिवारी जनों ने लगाते हुए मृतका सीएमओ को शिकायती पत्र दिया था
कार्यवही ना होने पर मृतका के पति ने कल cmo कार्यालय में हंगामा करते हुए पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की।
जिसके बाद
cmo ने मृतका की मौत के लिए डी एस हॉस्पिटल के संचालक डॉ ललित वार्ष्णेय और डॉ मेघा यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए एक बयान दिया था।
Cmo के इस बायन के विरोध में आईएमए के पदाधिकारी और डॉक्टर cmo अजय कुमार वर्मा से वार्ता करने के लिए पिछले 2 घण्टे से इंतजार कर रहे है। लेकिन घंटो बीत जाने के बावजूद सीएमओ अजय कुमार वर्मा की कृति खाली है और डॉक्टर्स सीएमओ का इंतजार कर रहे हैं डॉक्टरो में सीएमओ से वार्ता ना होने पर भारी आक्रोश है।