नए बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की ठण्ड में ठिठुरने से हुई मौत
मथुरा अभी (पवन शर्मा) कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आज रात को नए बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की ठिठुरने से मौत हो गई क्यों कि अभी तक जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा गरीब और आम जनता के लिए नही तो कहीं अलाव या गरम हीटर ही चौक चौराहों पर लगाए गए है जिससे लोग कड़ाके की ठंड में काफी परेशान है कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी बाघ बहादुर के समीप नए बस स्टैंड पर सुबह 8 बजे एक व्यक्ति की कड़ाके की ठंड से मौत हो गई तभी ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस को सूचना फोन पर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाशी ली जिसमे एक नंबर और 505 रुपये निकले जिस पर पुलिस ने फोन मिलाया तो किसी ने मृत लड़के का नंबर दे दिया उसने बताया ये धनगाम का बताया जा रहा है लड़के का नंबर फोन स्विच ऑफ आ रहा है देखना होगा कि की लड़के का फोन स्विच ऑन होते ही उससे संपर्क किया जायेगा या कोई उसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है पुलिस ने मृत को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है ।