गरीबों की मदद करने के लिए आगे आई जनपद सदस्य रश्मि रविन्द्र जैन
छतरपुर अभी न्यूज़ ( अरमान अली ) भगवा वार्ड से जनपद सदस्य रश्मि रविन्द्र जैन ( झंडा) जो की बड़चड कर समाजसेवा में सहभागिता निभाने वाली जनपद सदस्य रश्मि रविन्द्र जैन(झंडा) ने मीडिया के माध्यम से अपील की हे की अगर क्षेत्र में कोई बीमारी से शिक्षा से एवं किसी भी प्रकार की परेशानी से आर्थिक कारणों के कारण परेशान हो तो वो संपर्क करे उस परेशान परिवार की आवश्यक मदद की जायेगी
जनपद सदस्य रश्मि रविन्द्र जैन(झंडा) लगातार समाज सेवा में बड़चड़ कर अपनी सहभागिता निभा रही है इनके इस निर्णय की क्षेत्र में लगातार प्रशंसा की जा रही है