कलयुगी बहु ने सास को धुना मारपीट का आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी लाल) कान्हा की नगरी मथुरा में एक कलयुगी बहु द्वारा अपनी ही सास के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है वृद्धा ने अपनी पुत्र वधू पर मारपीट का आरोप लगया है स्थानीय थाने में वृद्धा की जब सुनवाई नही हुई तो पीड़िता अपने छोटे पुत्र के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची वृद्धा का यह भी कहना है कि उनकी पुत्रवधू जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट करती हैं। वृद्धा की माने तो पुत्रवधू से तंग आकर उसने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है, उनके बड़े बेटे की बहु श्वेता गोस्वामी घर में आ धमकी उसने सबसे पहले कैमरों को तोड़ा फिर उनके साथ मारपीट की और बीच बचाव में आई उनकी छोटी बेटे की पुत्रवधू को भी नहीं बख्शा उनके साथ दी उसने मारपीट कर दी वृद्ध महिला ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को स्थानीय थाने में शिकायत किए जाने की बात कहते हुए पुलिस वहां से चली गई जब पीड़ित वृद्धा स्थानीय थाने पहुंची तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई जिस पर आज वृद्धा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची यहां उसने एक प्रार्थना पत्र देकर पुत्र वधू पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुत्रवधू के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है वृद्ध महिला रामवती ने यह भी बताया कि उसकी पुत्रवधू स्वेता गोस्वामी उसके साथ आए दिन मारपीट करती है और पुश्तैनी जमीन का बंटवारा करवाना चाहती है ।